रांची। प्रदेश कांग्रेस की ओर से राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों में गौरव यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर नौ से 14 अगस्त तक निकाली जाएगी। यह जानकारी सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने दी।

उन्होंने बताया कि इसके तहत पार्टी के नेता 75 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे। 15 अगस्त को सभी मोहल्लों और प्रखंडों में प्रभात फेरी निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि जयपुर में आयोजित नव संकल्प शिविर में लिए गए निर्णय के क्रियान्वयन को लेकर सभी जिलों में नव संकल्प कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version