झामुमो की बैठक में राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन देने पर हुआ विचार-विमर्श
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक दल की बैठक शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में हुई। बैठक की अध्यक्षता झामुमो सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने की। बैठक में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे।
बैठक में राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन देने पर चर्चा हुई लेकिन उम्मीदवार के नाम पर सहमति नहीं बनी। बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे। पार्टी के कुछ ग्रिवांसेज हैं, इस पर वे गृह मंत्री के पास अपनी बात रखेंगे। उसके बाद ही पार्टी राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला लेगी। बैठक में झामुमो के सांसद और लगभग सभी विधायक मौजूद थे।