अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। सैकड़ों युवा सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोनल के दौरान कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया और सरकारी सम्पत्ति को काफी नुकशान भी पुहंचाया गया। इस उग्र आंदोलन के चलते रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गयी है। रेल बाधित होने से हवाई मार्ग से सफर करने वालों की संख्या काफी बढ़ गयी है, जिसे देखते हुए विमान कंपनियों ने मनमानी तरीके से अपना किराया बढ़ा दिया है। इससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गयी है।

300 ट्रेनों का परिचालन रद
अग्निपथ योजना के विरोध के कारण देश में 300 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। उग्र आंदोलन के चलते रेलवे को काफी नुकशान भी हुआ। हिंसक आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से देश भर में कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया। रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।

आंदोलन के कारण ट्रेनों के परिचालन में कमी होने के कारण, हवाई मार्ग से सफर करने वालों की संख्या काफी बढ़ गयी है। इसे देखते हुए विमान कंपनियों किराया बढ़ा दिया है। रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार 30 से 95 प्रतिशत किराया बढ़ा दिया गया है। विमान यात्रियों को बिहार जाने के लिए रांची से पटना तक का भाड़ा 80 प्रतिशत से अधिक हो गया है। अब यात्रियों को 6600 रुपये का टिकट कटाना पड़ रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version