रांची। झारखंड हाई कोर्ट ने राजधानी रांची के मेन रोड में दस जून को हुए हिंसा मामले में सख्त रुख दिखाया है। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन और जस्टिस सुजित नारायण प्रसाद की बेंच में 17 जून को मामले की सुनवाई होगी।

प्रार्थी पकंज कुमार यादव ने कोर्ट में याचिका दायर कर जल्द से जल्द सुनवाई का आग्रह किया है। कोर्ट ने सरकार से साफ कहा है कि जल्द से जल्द मामले में रिपोर्ट दे।

उल्लेखनीय है कि दायर याचिका में पंकज कुमार यादव ने हैदराबाद के सांसद असददुद्दीन ओवैसी, रांची के उपायुक्त, एसएसपी, मुख्य सचिव, एनआइए, ईडी और आयकर आयुक्त को पार्टी बनाया है। अदालत से इस मामले की एनआईए से जांच की मांग की गयी है। इस याचिका में सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देने की बात की गयी है, जिसमें संगठनों के फंडिंग की बात भी कही गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version