रांची। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से पंचकुला (हरियाणा) में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड की बेटियां उपविजेता बनी । हॉकी के बाद अब फुटबॉल में झारखंड की बेटियों ने परचम लहराना शुरू कर दिया है। झारखंड की बेटियों को फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा।

झारखंड की टीम में रांची निवासी लक्ष्मी कुमारी,प्रिया कुमारी, निशा लिंडा,प्रतिभा भोक्ता, बबिता कुमारी,निशीमा कुमारी, रिया वर्मा,

सिमडेगा निवासी अंजनी कुमारी, अल्फा कांडुलना, विकसित बड़ा, खूंटी निवासी उर्वशी कुमारी, लोहरदगा निवासी अनीशा उरांव, पूनम लकड़ा,रामगढ़ निवासी पायल कुमारी , शिवानी टोप्पो, नीलम तिर्की,गुमला निवासी अनिता डुंगडुंग, रोशनी तिग्गा तथा टीम प्रशिक्षक बिना केरकेट्टा, मैनेजर गोपाल तिर्की आदि शामिल है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version