शाहजहांपुर। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के जिला मंत्री राजेश अवस्थी ने बुधवार को अमर्यादित बयान दिया है। अवस्थी ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल के हत्यारों का सिर कलम करने वाले को वे एक करोड़ रुपये का इनाम देंगे।
कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में विहिप और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट गेट पर इस्लामिक कट्टरपंथ और जिहादियों का पुतला दहन कर हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की। विहिप नेता अवस्थी ने दर्जी कन्हैया के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए जाने के साथ-साथ दो करोड रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग राजस्थान सरकार से की है। उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार से इस्तीफा देने की भी मांग की।