नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने 29 जून को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सरकार के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में 29 जून को होने वाली इस बैठक में सरकार के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही मंत्रियों के कामकाज का प्रेजेंटेशन भी होगा। बैठक संसद भवन के एनेक्सी में शाम 5 बजे आयोजित की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में सरकार के कामकाज की समीक्षा के साथ ही मंत्रालयवार कामकाज का आकलन किया जाएगा। उसके आधार पर मंत्रियों के प्रदर्शन का भी आकलन होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version