जुमे की नमाज को लेकर रांची पुलिस शुक्रवार को अलर्ट रही। पूर्व में 10 जून को हुई हिंसा के मद्देनजर एहतियातन शहर की सभी मस्जिदों में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था। इसके अलावा शहर के लोअर बाजार, डेली मार्केट, कोतवाली थाना, हिंदपीढ़ी, अरगोड़ा और डोरंडा थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती करते रहे।
इसके अलावा सभी डीएसपी भी अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहे। सिटी कंट्रोल रूम से शहर की गतिविधियों और लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही थी। इससे पूर्व जुमे के दिन शहर के कई इलाकों में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। इसके अलावा चौक-चौराहों पर तैनात जवान और पीसीआर में तैनात जवानों को भी नमाज के वक्त खास तौर पर सक्रिय देखा गया।