रांची। रांची के जगन्नाथपुर में एक जुलाई को लगने वाले रथ मेले की सुरक्षा को लेकर बुधवार को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पूरे मेले परिसर का जायजा लिया। इस दौरान एसएसपी ने रथ मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। एसएसपी ने समिति के लोगों से मेले में होने वाली जरूरतों को जाना और उसे पूरा करने की बात कही। मौके पर एसएसपी ने कहा कि दो साल के बाद रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा को लेकर पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

एसएसपी ने कहा कि रथ मेले में एक हजार से अधिक महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा 12 से अधिक दंडाधिकारी को भी तैनात किया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से 14 जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। निगरानी रखने के लिए वॉच टावर भी बनाए जा रहे है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला समिति की ओर से पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। एसएसपी ने बताया कि जरूरत के आधार पर पुलिस मेला समिति हर तरह की मदद करेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version