• महावीर मंदिर पर पत्थर चलाए
  • विधायक अमित यादव के गाड़ी के कांच को फोड़ दिया
  • भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दाग गए
  • हवाई फायरिंग भी की गयी

रांची के मेन रोड में जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ। हिंसक भीड़ ने पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। महावीर मंदिर पर पत्थर चलाए। जान बचाने के लिए लोग मंदिर में छिप गए। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे। हवाई फायरिंग भी की। भीड़ ने विधायक अमित यादव के गाड़ी के कांच को फोड़ दिया।

अपने पूर्वनियोजित कार्यक्रम के तहत मुस्लिम संगठन शुक्रवार को BJP से निष्कासित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान का विरोध कर रहे थे। विरोध में सुबह से ही डेली मार्केट की 3000 से ज्यादा दुकानें पूरे दिन बंद रही। जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर गए। हाथों में इस्लाम और काला झंडा लेकर ये रांची की सड़कों पर प्रदर्शन करना चाहते थे।

सभी डेली मार्केट से फिरायलाल की तरफ बढ़ना चाह रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका तो ये डोरंडा की तरफ बढ़ने लगे। इसी दौरान भीड़ उग्र हो गई और इनकी पुलिस से भिड़ंत हो गई। उर्दू लाइब्रेरी और महावीर मंदिर के पास प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version