इलाहाबाद हाईकार्ट ने पिछले दिनों प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात कुल 619 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है। ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का आदेश देने वाले सिविल जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला बरेली किया गया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही उन्हें धमकी भरा पत्र भी मिला था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जारी तबादला आदेश में स्थानांतरित किए गए सभी न्यायिक अधिकारियों से कहा गया है कि उन्हें हर हाल में चार जुलाई 2022 तक अपना प्रभार सौंपना होगा। इस आशय की अधिसूचना इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग की ओर से सोमवार को जारी की गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version