राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजोरी और पुंछ के बगयालदरा इलाके से सुरक्षाबलों ने नारको टेररिज्म से जुड़े मामले में चार आरोपितों के घरों से 13,20,400 रुपये बरामद हुए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार देर रात दी।

इस अधिकारी के मुताबिक आरोपित मोहम्मद सफीर और उसके तीन भाइयों के घर खंगाले गए। मोहम्मद सफीर पहले से ही नारको टेररिज्म के मामले में पुलिस थाने में बंद है। पहले सफीर के भाइयों के घर खंगालने के दौरान कुछ न मिलने पर एसएसपी पुंछ विनय शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने मोहम्मद सफीर से कड़ी पुछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि रकम कहां रखी है। पुलिस सफीर को लेकर आलापीर स्थित उसके घर पहुंची। उसके घर पर फर्श के नीचे दबाकर रखे गए 7 लाख रुपये बरामद हुए।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने बगयालदरा से गिरफ्तार किए गए तीन अन्य आरोपितों शक्कर दीन के घर से 50 हजार, नज्जर हुसैन के घर से 2,70,400 रुपये व इरशाद हुसैन के घर से 3 लाख रुपये बरामद किए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version