पटना। प्रदेश के वित्त मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को यहां कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा बिहार में योगी मॉडल लागू करने की बात करना आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि योगी मॉडल में पुलिस अभिरक्षा में हत्या, जेल में हत्या एवं न्यायालय परिसर में हत्याएं हो रही हैं। जब अपराधी उत्तर प्रदेश पुलिस की सारी व्यवस्था एवं चौकसी को ध्वस्त करते हुए हत्याएं करते हैं, तो उसे सरकार की उपलब्धि के रूप में प्रचारित करना ही योगी मॉडल की विशेषता है।

विजय चौधरी ने कहा कि दूसरी तरफ, केन्द्र सरकार ही देश के सभी जिलों के ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता का सर्वेक्षण कराती है तो श्रेष्ठ पांच जिलों में चार जिले बिहार के होते हैं। जीविका समूह के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की बात आती है तो बिहार के नीतीश मॉडल को केन्द्र सरकार नजीर के तौर पर पेश करती है।

वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि हर गरीब के झोपड़ी तक बिजली पहुंचाने के मामले में केन्द्र सरकार भी नीतीश मॉडल का अनुसरण करती है। नीतीश मॉडल की विशिष्टता के कारण ही 2020 में कम सीटें आने के बावजूद भाजपा के आलाकमान ने दबाव देकर नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाया लेकिन बिहार भाजपा के नेताओं को नीतीश कुमार के अंध विरोध में ये सारी चीजें नजर ही नहीं आती। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश मॉडल ही चला है और वही चलेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version