पेरिस। दुनिया की दूसरे नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी बेलारूस की आर्यना सबलेंका ने मंगलवार को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सबलेंका ने क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6-4 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पिछले साल रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस या बेलारूस के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने से इनकार करने वाली स्वितोलिना को सबलेंका ने आसानी से शिकस्त दी। अंतिम चार में सबलेंका का सामना गैर वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की करोलिना मुचोवा से होगा, जिन्होंने इससे पहले अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा को हराकर अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
मुचोवा, जिन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में अंतिम चार में जगह बनाई थी, ने फिलिप चैटरियर पर पाव्लुचेनकोवा को 7-5 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 26 साल की मुचोवा को 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान पेट में चोट लग गई थी जिसके कारण सात महीने तक कोर्ट से बाहर रहीं और हाल ही में सितंबर तक वह शीर्ष 200 से भी बाहर हो गईं थीं।