-हमने नौकरी से खत्म किया भाई-भतीजावाद: मोदी
-प्रधानमंत्री ने 70 हजार से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र दिया
आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस, टीएमसी और राष्ट्रीय जनता दल सहित तमाम विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है। उन्होंने बिना नाम लिये कहा कि वंशवादी दल भाई-भतीजावाद की राजनीति करते हैं और भ्रष्टाचार की राजनीति में लिप्त हैं। वहीं भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारें युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। प्रधानमंत्री मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे। केंद्र सरकार का यह आठ महीने में छठा रोजगार मेला था। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में लगभग 70 हजार नियुक्ति पत्र वितरित किये। अब तक 4.33 लाख युवाओं को नौकरी मिल चुकी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज नौकरी भाई-भतीजावाद की राजनीति से मुक्त हो गयी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ वंशवादी पार्टियां हैं, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, युवाओं की लूट में लिप्त हैं। उनका तरीका है ‘रेट कार्ड’, जबकि हम युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की रक्षा के लिए काम करते हैं। रेट कार्ड आपके सपनों को नष्ट कर देते हैं। जबकि हम सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं। देश तय करेगा कि युवाओं का भविष्य रेट कार्ड से चलेगा या सेफगार्ड से।
मोदी ने पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले और रेलवे में जमीन के बदले नौकरी का भी जिक्र किया। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि घोटाला और जनता के पैसे का दुरुपयोग पहले के शासन की पहचान थी। जबकि आज, भारत अपनी राजनीतिक स्थिरता, एक निर्णायक सरकार वाले देश के रूप में पहचाना जाता है। आज भारत सरकार को उसके प्रगतिशील आर्थिक और सामाजिक फैसलों के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक एजेंसियां ईज आॅफ लिविंग, इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्डिंग और ईज आॅफ डूइंग बिजनेस में काम को स्वीकार कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा रोजगार सृजन के लिए शुरू किये गये विभिन्न कदमों का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में जिन युवाओं को नौकरी मिली है, अगले 25 साल में इन लोगों को विकसित भारत के सपने को साकार करना है।
Previous Articleमहिला पहलवान प्रकरण: यौन उत्पीड़न की शिकार बेटियों, महिलाओं से सबूत मांगना शर्मनाक- झामुमो
Next Article आंधी-बारिश से मुंबई, भुज और राजकोट में सात की मौत
Related Posts
Add A Comment