डाक विभाग को शुरू करनी चाहिए बचत सहित अन्य खाता खोलने की मुहिम : चीफ जस्टिस
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने शनिवार को धुर्वा स्थित झारखंड हाइकोर्ट के नये परिसर में उप डाकघर के नये भवन का उद्घाटन किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सभी न्यायाधीश और झारखंड परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष राकेश कुमार भी उपस्थित थे। चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने यहां उपलब्ध डाक सेवाओं की सराहना की तथा बचत स्कीमों में रुचि दिखायी। उन्होंने कहा कि परिसर के सभी लोगों का बचत सहित अन्य खाता खोलने की मुहिम डाक विभाग की ओर से शुरू की जानी चाहिए, ताकि यहां के सभी न्यायाधीश, वकील, पदाधिकारीगण और कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके। मौके पर राकेश कुमार ने बताया कि यह डाकघर कोर बैंकिंग सुविधा प्रदान करेगा तथा यहां आमजन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की बैंकिंग सुविधाओं का भी लाभ ले सकेंगे। साथ ही यहां आधार नामांकन और अद्यतन केंद्र भी खोला गया है। यहां लोग बीएलई-आरईएलआई प्रीमियम जमा कर सकेंगे। डाकघर की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। डाक टिकट संग्रहकर्ता के लिए फिलाटेली टिकट भी यहां उपलब्ध है। सुकन्या समृद्धि खाता, महिला सम्मान बचत पत्र और अन्य बचत खाता भी खोला जा सकता है। कुमार ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 के बजट में महिलाओं के लिए एक विशेष योजना का एलान किया था। केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरूआत की है। महिला सम्मान बचत पत्र के अंतर्गत महिलाओं के नाम पर दो लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है और इसमें 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज देय है। बता दें कि इससे पूर्व उच्च न्यायालय उप डाकघर, उच्च न्यायालय परिसर डोरंडा में अवस्थित था।
झारखंड हाइकोर्ट परिसर में उप डाकघर के नये भवन का उद्घाटन
Previous Articleचंदवा के आईटीआई परिसर में पीसीसी पर पेपर ब्लॉक लगाया जा रहा है
Related Posts
Add A Comment