नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका की मित्रता वैश्विक भलाई के लिए है। इससे हमारा ग्रह बेहतर और मजबूत होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के ट्वीट को रिट्वीट कर यह बात कही। बाइडन ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण दोस्ती में से एक है। यह पहले से कहीं अधिक मजबूत, करीब और अधिक गतिशील है।

इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे उनकी बात से इत्तेफाक रखते हैं। हमारे देशों के बीच मित्रता वैश्विक भलाई की ताकत है। यह ग्रह को बेहतर और अधिक टिकाऊ बनाएगा। मेरी हाल की यात्रा में जो बातें सामने आई हैं, उससे हमारा बंधन और भी मजबूत होगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में अमेरिका की यात्रा करके भारत लौटे हैं। इस दौरान भारत- अमेरिकी संबंधों में और जुड़ाव संभव हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version