भारतीय टीम की बैटिंग की शुरुयात काफी निराशाजनक रही। ओपनिंग करने आये रोहित शर्मा और शुबमान गिल जल्दी ही आउट होकर पवैलियन लौट गए। उनके बाद बैटिंग करने आये पुजारा और कोहली भी जल्द ही आउट हो गए। इस तरह भारत ने 72 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए. खेल के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना शतक पूरा किया. स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 31वां शतक रहा. स्मिथ 121 और ट्रेविस हेड 163 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. भारतीय टीम को 50 रनों के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका लगा . कैमरन ग्रीन की बॉल पर चेतेश्वर पुजारा क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए हैं. पुजारा 14 रन ही बना सके.