रांची। झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन (जेएसएसयू) की ओर से नियोजन नीति के खिलाफ 10 और 11 जून को झारखंड बंद बुलाया गया है। इस बीच 11 बंद समर्थकों को सदर रांची अनुमंडल दंडाधिकारी ने नोटिस किया है। इनमें देवेन्द्र नाथ महतो, मनोज यादव, इमाम सफी, अमनदीप मुंडा, मोतीलाल महतो, योगेश चन्द्र भारती, मनोज उरांव, सुमित उरांव, सत्या कुमार, दुर्गेश कुमार चंद्रवंशी मनोज कुमार शामिल है।

सभी को 10 जून को स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। जारी नोटिस में सरकार के विरुद्ध एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन एवं विधि व्यवस्था भंग का हवाला दिया गया है।

अनुमंडल दंडाधिकारी ने लिखा है कि मुझे यह प्रतीत कराया गया है कि संभव है कि आप विधि व्यवस्था भंग करेंगे या ऐसा कार्य करेंगे, जिससे संभावना है कि परिशांति भंग होगी।

अनुमंडल दंडाधिकारी ने लिखा है कि इसलिए आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप स्वयं अथवा अपने सम्यक रूप से प्राधिकृत अधिवक्ता द्वारा 10 जून को उपस्थित हो।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version