मंदसौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंदसौर गोलीकांड की छठी बरसी पर आज मंगलवार को पिपलिया मंडी पहुंच रहे हैं। चुनावी साल होने से कमलनाथ यहां से चुनावी शंखनाद करेंगे।

गौरतलब है कि छह जून 2017 को किसान आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में पांच किसानों की मौत हुई थी, जबकि एक किसान की मौत पुलिस कस्टडी में हुई थी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मंगलवार सुबह 10 बजे मंदसौर हवाई पट्टी पर उतरेंगे। यहां वे मीडिया से चर्चा कर हेलिकॉप्टर से पिपलिया मंडी के खोखरा हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां रोड शो और मंडलम सेक्टर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे। इसके बाद टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर के सामने हाई स्कूल मैदान पिपलिया मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मंदसौर गोलीकांड कांग्रेस के लिए अहम चुनावी मुद्दा रहा है। ऐसे में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कमलनाथ की इस सभा को चुनाव का शंखनाद माना जा रहा है। छह जून 2017 को किसान उपज के दाम एमएसपी मूल्य करने की मांग को लेकर सड़कों पर आंदोलन कर रहे थे। किसानों का यह आंदोलन पांच दिन से अधिक चला। इस दौरान दूधबंदी, सब्जी बंदी जैसे आंदोलन हुए।

इसके बाद किसानों ने सड़कों पर चक्काजाम शुरू किया था। जिले में जगह-जगह किसान हाईवे जाम कर आंदोलन कर रहे थे। छह जून को हिंसक भीड़ को तितरबितर करने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी थी, जिसमें पांच किसानों की मौत हो गई थी। इसी तरह दलोदा में आंदोलन के दौरान किसान घनश्याम को पुलिस ने हिरासत में लिया था। उसकी पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version