भोपाल। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, पांच राज्यों के (उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, गुजरात, असम) के मुख्यमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा अन्य केन्द्रीय मंत्रियों का मंगलवार को ग्वालियर दौरा प्रस्तावित है। ये सभी मंगलवार को ग्वालियर में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की बेटी के विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे। मुख्य कार्यक्रम मेला ग्राउंड पर होगा।

ग्वालियर में होने जा रही इस शादी में आने वाले वीवीआईपी और वीआईपी मेहमानों को सुरक्षित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए प्रशासन और पुलिस ने तैयारी कर ली है। दो हजार से ज्यादा जवान और अफसर सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे। पुलिस, विशिष्ट, अतिविशिष्ट अतिथियों के आगमन से पहले रिहर्सल करेगी। ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version