केंद्रीय मंत्री ने किया मिराई फर्टीलिटी एंड आईवीएफ सेंटर का उद्घाटन
रांची। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी बुधवार को बरियातू स्थित मिराई फर्टीलिटी एंड आईवीएफ सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल रांची के साथ पूरे राज्य के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। निःसंतान दंपतियों के लिए बेहतर अस्पताल है। कम खर्च पर सुविधा मिलेगी। साथ ही कहा कि अस्पताल में मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करें।
डॉ सर्वजया सिंह ने कहा कि 10 सालों से अधिक वे आईवीएफ के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों में पढ़ाई कर कर देश में लगी हूं। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल सभी लोगों के लिए एक समान है। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती ने कहा कि हमारा लक्ष्य लोगों को बेहतर इलाज मुहैया करना होना चाहिए। रांची में कई आईवीएफ सेंटर खुल चुके हैं। उन्होंने कहा कि आजकल शादियां बहुत लेट हो रही है। इसलिए आईवीएफ मदद लेना पड़ रहा है। इस अवसर पर परमा सिंह सहित क्लीनिक के कर्मचारी मौजूद रहे।