पूर्वी चंपारण।जाली नोट के बड़े तस्कर असलम अंसारी को पकड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तलाश शुरू कर दी है।इसको लेकर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल के कई प्रमुख चौक-चौराहो पर पोस्टर लगाया गया है।साथ ही आमलोगो से इसकी जानकारी देने को कहा गया है।जारी पोस्टर मे कहा गया है,कि भारतीय मुद्रा के जाली नोट का भारत में सप्लाई करने वाले इस शख्स की जानकारी देने वालो को एक लाख का इनाम दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है,कि नेपाल सीमा सटे नेपाल के पर्सा जिला के इनरवा गांव निवासी वाहिद अंसारी का पुत्र असलम उर्फ गुलटेन पर आरोप है,कि वह पाकिस्तान के रास्ते जाली नोट को पहले नेपाल फिर उसे खुली सीमा के रास्ते भारत में भेज रहा है,जो साल 2019 से ही फरार चल रहा है।ऐसे में एनआईए ने असलम को पकड़ने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र में जगह-जगह पोस्टर चिपका कर आम लोगो से सहयोग की अपील किया है। एनआईए ने इस पोस्टर में ई-मेल आईडी, फोन नंबर और व्हाट्सएप नंबर भी साझा करते कहा है,कि इसकी जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
सीमा पर पदस्थापित एक अधिकारी के अनुसार जाली नोट के धंधे में दुबई, मलेशिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश के लोग भी शामिल हैं।साथ ही इसका बड़ा गिरोह नेपाल के परसा और बारा जिला में सक्रिय है। जिसे पाकिस्तान और दुबई में बैठे लोग कंट्रोल कर रहे है।
उन्होने बताया कि भारतीय मुद्रा के जाली नोटों की प्रिंटिंग पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया और दुबई में होती है।फिर उसकी खेप थाईलैंड, सिंगापुर और मलेशिया के रास्ते नेपाल पहुंचाया जाता है।उन्होने बताया कि सीमा पर इस गिरोह का लीड असलम ही करता है।यह गिरोह भारतीय मुद्रा के सभी प्रचलित नोट जिसमे 100, 200, 500, 2000 के नोट शामिल हैं।सबका नकली बना कर प्रचलन कराते है।