भुवनेश्वर। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) में वरिष्ठ डॉक्टरों व अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने ट्रेन दुर्घटना में मारे गये लोगों के शवों को सुरक्षित रखने तथा उनके परिजनों को लौटाने की प्रक्रिया को लेकर चर्चा की। साथ ही डॉ. मंडाविया ने कहा कि नई दिल्ली से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भुवनेश्वर एम्स पहुंच रही है।
इससे पहले डॉ. मंडाविया आज सुबह भुवनेश्वर पहुंचे। भुवनेश्वर हवाई अड्डा से वे सीधे भुवनेश्वर एम्स पहुंचे। वहां उन्होंने घायलों के इलाज के संबंध में जानकारी ली।