नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार (3 जून) को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मडगांव रेलवे स्टेशन से गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करते हुए, अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई – गोवा मार्ग में कनेक्टिविटी में सुधार करेगी और क्षेत्र के लोगों को गति और आराम से यात्रा करने का साधन प्रदान करेगी। यह ट्रेन देश में चलने वाली 19वीं वंदे भारत ट्रेन होगी।

ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। यह लगभग साढ़े सात घंटे में यात्रा को कवर करेगी, जो दो स्थानों को जोड़ने वाली मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे के यात्रा समय को बचाने में मदद करेगी। विश्व स्तर की सुविधाओं और कवच तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस स्वदेशी निर्मित ट्रेन दोनों राज्यों में पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version