करीमगंज (असम)। रामकृष्णनगर पुलिस ने करीमपुर जिले के राताबारी और हैलाकांडी जिले की सीमा पर ईशानचेरा में बीती रात कार ((एएस-11वाई-7668) से 2.5 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया है। पुलिस ने कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस ड्रग्स की बाजार कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है।

पुलिस का कहना है कि पक्की सूचना पर हैलाकांडी से रामकृष्णनगर की ओर आ रही कार को रोककर तलाशी ली। कार में बने गुप्त चैंबर ड्रग्स छुपाकर रखी गई थी। पकड़े गए दोनों आरोपित करीमगंज जिले के रहने वाले हैं। दोनों मादक पदार्थों के तस्कर हैं। पुलिस ने आरोपितों की पहचान का खुलासा नहीं किया है।

करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पार्थप्रतिम दास और रामकृष्णानगर थाने के ओसी निलयज्योति का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। मादक पदार्थ को 200 साबुनदानी में छिपाकर रखा गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version