रांची और पटना के यात्रियों में इस ट्रेन में सफर करने को लेकर उत्सुकता देखने को मिल रहा है। रेलवे की ओर से इस ट्रेन के लिए किराये की भी घोषणा कर दी गयी है। पटना से रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने के लिए यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1760 रुपये और चेयरकार के लिए 890 रुपये देने होंगे। इसमें कैटरिंग की राशि नहीं जोड़ी गयी है। यात्री अपनी इच्छा के अनुसार खाने का आॅर्डर दे सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा। बता दें कि ट्रेन के एक बोगी में 78 सीटें हैं। एक तरफ दो और दूसरी तरफ तीन सीटें हैं। हर सीट के नीचे फुट स्टैंड की सुविधा दी गयी है। इंटरनेट की सेवाओं का उपयोग करने के लिए आॅनबोर्ड वाइ-फाई, जीपीएस, जैव-वैक्यूम शौचालय के अलावा मोबाइल फोन या टैबलेट पर कुछ पढ़ने के लिए इंटरनेट की सुविधा है। सभी 16 डिब्बों में यात्रियों की पूरी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। ट्रेन के आॅटोमेटिक दरवाजे केवल तभी खुलेंगे, जब ट्रेन पूरी तरह से रुक जायेगी। इससे यात्रियों का सफर आरामदायक और आनंददायक होगा।
रांची से पटना वन्दे भारत ट्रेन यात्रा का किराया 1760 और 860 रुपये
Related Posts
Add A Comment