नई दिल्ली। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज (शुक्रवार शाम) को अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक आज शाम चार बजे गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इस समीक्षा बैठक में गृह मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ-साथ यात्रा से संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 16 अप्रैल से शुरू हुआ था। यह यात्रा एक जुलाई से प्रारंभ होगी और 31 अगस्त तक चलेगी।