झांसी। बुंदेलखंड उ.प्र. जालौन(उरई) निवासी शैलेन्द्र सिंह सेंगर को गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर-19 टीम का सहायक प्रशिक्षक नियुक्त किया है। शैलेन्द्र सिंह सेंगर ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए देवधर ट्रॉफी में साल 2007-08 में विजेता मध्य क्षेत्र की टीम का प्रतिनिधित्व करने के अलावा विजय हजारे ट्रॉफी, कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी, सहित जूनियर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

मूलतः जालौन के उरई के निवासी सेंगर ने लखनऊ में अपने खेल को निखारा और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर उत्तर प्रदेश से जूनियर क्रिकेट से लेकर रणजी ट्रॉफी टीम तक का सफर तय किया है।

इंग्लैंड में माइनर काउंटी में खेले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सेंगर लखनऊ सीनियर क्रिकेट लीग में यूपी टिंबर से खेलते थे। लखनऊ जोन की सीनियर और टीम के चयनकर्ता रहे सेंगर ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के क्रिकेट टीम का भी चयन किया है। अब वह पहली बार उत्तर प्रदेश के बाहर किसी टीम के कोच बने हैं।

एमबीए तक शिक्षित शैलेन्द्र सिंह सेंगर ने खेल विशेषज्ञ बृजेन्द्र यादव से बातचीत में कहा कि वे गोवा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से इस नई पारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं और वह टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने भरकस प्रयास करेंगे। इस नई जिम्मेदारी के लिए उन्होंने गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version