– निवेशकों ने एक दिन में कमाए 76 हजार करोड़

नई दिल्ली। जबरदस्त उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजार आज मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। आज के कारोबार में ज्यादातर समय बिकवाली का दबाव बना रहा, लेकिन आखरी आधे घंटे के कारोबार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी और सेंसेक्स दोनों सूचकांक मामूली बढ़त बनाकर हरे निशान में बंद हुए। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.01 प्रतिशत और निफ्टी 0.03 की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी रियल्टी, ऑटोमोबाइल और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (पीएसयू) और इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स में भी बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर टेक, आईटी, मेटल और एनर्जी सेक्टर के शेयरों पर लगातार दबाव बना रहा। सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव होने के बावजूद ब्रॉर्डर मार्केट में तेजी का रुख बना रहा, जिसकी वजह से बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की मजबूती के साथ और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

आज बाजार में दिनभर दबाव का माहौल होने के बावजदू ब्रॉडर मार्केट में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 76 हजार करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 286.75 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 285.99 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 76 हजार करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,659 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,999 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,531 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 129 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,054 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,096 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 958 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान में और 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 49.12 अंक की कमजोरी के साथ 62,738.35 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली का दबाव बनाने की वजह से सेंसेक्स लगातार गिरता चला गया। खरीदारों ने कई बार लिवाली करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की, इसके बावजूद ये सूचकांक 233.26 अंक फिसल कर 62,554.21 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में हुई जोरदार खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने हरे निशान में अपनी जगह बना ली। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 5.41 अंक की मामूली बढ़त के साथ 62,792.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई का निफ्टी आज 6.95 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,600.80 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक भी 18,531.60 अंक तक लुढ़क गया, लेकिन शाम 3 बजे के करीब बाजार में हुई जोरदार खरीदारी के कारण इस सूचकांक ने भी निचले स्तर से रिकवरी करके हरे निशान में अपनी जगह बना ली। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 5.15 अंक की मामूली तेजी के साथ 18,599 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अल्ट्राटेक सीमेंट 2.89 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 2.18 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.84 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.82 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा 1.77 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टेक महिंद्रा 2.08 प्रतिशत, इंफोसिस 1.95 प्रतिशत, टीसीएस 1.72 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.13 प्रतिशत और विद्रोह 1.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version