आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को झारखंड की प्रतिभावान तीरंदाज और जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप-2020 की ओवरआॅल चैंपियन दीप्ति कुमारी ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने दीप्ति कुमारी को आर्थिक सहायता के रूप में दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है लेकिन आर्थिक तंगी से कई खिलाड़ी आगे नहीं आ पाते हैं। ऐसे में सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव मदद और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे अपने प्रदर्शन से झारखंड और देश का नाम दुनिया में रोशन कर सकें। इस सिलसिले में झारखंड खेल नीति बनाई गई है, जिसके जरिए खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है । उन्होंने दीप्ति को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पेयजल और स्वच्छता मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी मौजूद थे। बता दें कि राजा बंगला, लोहरदगा की रहने वाली दीप्ति कुमारी को इन दिनों आर्थिक तंगी की वजह से प्रशिक्षण प्राप्त करने में दिक्कत आ रही थी और उन्होंने सरकार से मदद की अपील की थी।