मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में सामूहिक हत्याकांड से लोग सन्न हैं। यह वारदात किशनी थाना के गोकुलपुर गांव में हुई हैं। यहां रहने वाले सोहवीर नामक युवक ने अपने परिवार के पांच सदस्यों को फरसा से काटकर मार डाला। इसके बाद खुद को गोली से उड़ाकर जान दे दी।
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक सोहवीर ने अपने दो भाइयों, भाभी, दोस्त और जीजा को मौत के घाट उतारा। इसके बाद मामी और पत्नी को भी मारना चाहा। हमले में वह दोनों घायल हैं। आखिर में सोहवीर ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली है। मौके पर थाना प्रभारी किशनी मय फोर्स मौजूद हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।