रांची। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले कंशबहाल और राजगांगपुर स्टेशनों के बीच स्थित फाटक नंबर 221 में 5 जून को रेलवे आठ घंटे का ब्लॉक लेकर नार्मल हाइट सबवे का निर्माण कार्य करेगा। इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 14 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, जबकि सात ट्रेनों को रिशिडयूल कर चलाने और तीन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलाया जायेगा। 5 जून को सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक काम चलेगा। इस दौरान अप-डाउन और थर्ड रेल लाइन में ट्रेनों का परिचालन ठप रहेगा।
ये ट्रेनें रद्द
टाटानगर-इतवारी.टाटानगर एक्सप्रेस
राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल
टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस
राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस
हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू
राउरकेला-गुनुपुर-राउरकेला राज्य रानी एक्सप्रेस