रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची में हुए फायरिंग का आरोपित अबतक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। फायरिंग के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को पुरानी रांची के स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाना का घेराव किया। साथ ही जमकर नारेबाजी भी की। लोगों ने पुलिस से पूछा कि आज तक आरोपितों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो पायी है? लोगों ने कहा है कि आरोपितों को गिरफ्तारी नहीं हुई तो रोड जाम किया जायेगा।
मौके पर आदिवासी नेता प्रवीण कच्छप ने कहा कि जब से झारखंड अलग राज्य बना है। तब से हमारी जमीन पर बाहरी नजर बनाये हुए है। कुछ आदिवासियों को मोहरा बनाकर धार्मिक जमीन को लूटने का काम कर रहे है। सरना महासभा के महासचिव सोनू खलखो ने कहा कि एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अबतक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस पर संदेह हो रहा है। पुलिस किसके इशारे पर काम कर रही है। सभी लोगों ने आरोपित को गिरफ्तार करने और बिल्डर एवं जमीन दलाल पर कार्रवाई करने को लेकर डीएसपी को एक ज्ञापन सौंपा।
उल्लेखनीय है कि पुरानी रांची के अखरा चौक में बीते पांच जून की देर रात दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई थी। अचानक ताबड़तोड़ गोलियों की फायरिंग से मुकुल खलखो नामक युवक के मुंह में गोली लग गई जिससे वह जख्मी हो गया था।