अफगानिस्तान ने सुपर-8 में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए 2021 की टी-20 वर्ल्ड चैंपियन और 2023 की वनडे वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। इस नतीजे से भारत के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने का इंतजार बढ़ गया। अब टीम इंडिया को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 का अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत को अपना रन रेट ग्रुप-1 की बाकी टीमों से बेहतर रखना होगा।
ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के 2-2 पॉइंट्स हैं। भारत के 4 पॉइंट्स हैं और बांग्लादेश का कोई अंक नहीं है। ग्रुप के 2 ही मैच बाकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी टीम ने न तो सेमीफाइनल में जगह कन्फर्म की है और न ही कोई टीम बाहर हुई है