रांची। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से सोमवार को नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में भाजपा का शिष्टमंडल मिला। पाकुड़ के गोपीनाथपुर गांव में 17 जून को बकरीद के दिन उपद्रव की घटना का उल्लेख करते हुए विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन समर्पित किया। शिष्टमंडल द्वारा ज्ञापन के माध्यम से गोपीनाथपुर गांव में तत्काल एक स्थायी पुलिस पिकेट की स्थापना करने, केंद्रीय पुलिस बल तैनात करने, गोपीनाथपुर की घटना की एक उच्चस्तरीय न्यायिक जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई करने, वहां के ग्रामीणों को हुई क्षति की अविलंब क्षतिपूर्ति प्रदान करने की मांग की। शिष्टमंडल ने वहां के ग्रामीणों को अविलंब पक्का मकान, पेयजल, बिजली, बच्चों के शिक्षण के लिए स्कूल, पूरे राज्य में प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने वाले को चिह्नित कर कार्रवाई करने का आग्रह किया। शिष्टमंडल में विधायक नवीन जयसवाल, भानु प्रताप शाही, रणधीर कुमार सिंह, अमित मंडल मौजूद थे।
⚠️ Important Notice
Our hosting service is about to expire. Please switch to another hosting service provider as soon as possible to avoid any interruption in service.

