रामगढ़ । लोकसभा चुनाव की मतगणना हजारीबाग में शुरू हो गई है। बाजार समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। तीन लेयर सिक्योरिटी के बीच पदाधिकारियों ने सबसे पहले बैलट पेपर की मतगणना शुरू की है। इसके बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी।
डीसी नैंसी सहाय ने बताया कि अलग-अलग विधानसभा में बूथ के आधार पर राउंड का निर्धारण किया गया है। सबसे अधिक मांडू विधानसभा में बूथ हैं। इसलिए वहां 25 राउंड में मतगणना पूरी होगी। बरही में 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। इसके अलावा हजारीबाग, बड़कागांव और रामगढ़ विधानसभा में भी बूथ के आधार पर मतगणना शुरू कर दी गई है। डीसी नैंसी सहाय ने बताया कि काउंटिंग हॉल में 360 डिग्री कैमरे लगाए गए हैं। सभी स्थानों पर दंडाधिकारी की मौजूदगी है। सीआरपीएफ और जैप जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है।