रांची। बिरसा चौक इलाके के ज्वेलर्स दुकान में अपराधियों ने लूट और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इस गोलीबारी की घटना में दो लोगों को गोली लगी है। गोलीबारी में दुकान के मालिक और उसका बेटा घायल हो गये हैं। वहीं लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस की 35टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।