रांची। जमीन घोटाला मामले में जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा से इडी फिर तीन दिनों तक पूछताछ करेगी। तीन दिनों की रिमांड अवधि के बाद मंगलवार को शेखर कुशवाहा को पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया गया था। इडी ने उससे पूछताछ की और आवश्यकता बताते हुए पांच दिनों की रिमांड की मांग की। पूर्व में कोर्ट ने तीन दिनों की रिमांड की अनुमति दी थी। दरअसल, जमीन घोटाला मामले में शेखर कुशवाहा के ठिकाने पर इडी दो बार 22 अप्रैल 2023 एवं 16 अप्रैल 2024 को छापेमारी कर चुकी है। इडी ने बीते बुधवार को इडी के हीनू स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए उसे बुलाया था। इसके बाद लंबी पूछताछ के बाद संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया था। शेखर कुशवाहा बड़गाई अंचल के गाड़ी मौजा की 4.83 एकड़ जमीन की खरीद बिक्री में शामिल है।
इडी के अनुसार शेखर कुशवाहा ने अपने सहयोगी प्रियरंजन सहाय, सद्दाम हुसैन, विपिन सिंह, इरशाद अंसारी , अफसर अली के साथ मिल कर राजस्व कर्मी भानु प्रताप प्रसाद की मिलीभगत से वर्ष 1971 की फर्जी सेल डीड तैयार की थी। कोलकाता के रजिस्ट्री कार्यालय में रखे मूल दस्तावेज से छेड़छाड़ कर इस सेल डीड को तैयार किया गया था। 4.83 एकड़ जमीन एक भोक्ता परिवार की है, जिसका नाम बदल कर दूसरे के नाम से सामान्य प्रकृति की जमीन बनायी गयी थी। इसके बाद 22.61 करोड़ की जमीन को 100 करोड रुपये में बेचने की तैयारी थी।