रांची। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक युवती ट्रेन के नीचे चली गयी। हालांकि उसकी जान बच गयी। महिला की पहचान मोनिका कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक युवती को तमिलनाडु जाना था। जब वह एलेप्पी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंची तो ट्रेन खुल चुकी थी। युवती ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ी और चलती ट्रेन में ही चढ़ने की कोशिश की। इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह पटरियों पर आ गयी।
पूरी वारदात रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवती का बेलैंस बिगड़ा और वह ट्रेन के नीचे चली गयी। वीडियो में देख हादसे के दौरान प्लेटफॉर्म में खड़े आरपीएफ के जवान ने युवती को गिरते देखा। उसने आनन-फानन में ट्रेन रुकवायी और युवती को खींच कर बाहर निकाला। रेलवे के डॉक्टरों ने युवती को प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार युवती के पैर में हल्की खरोंच आयी है।