रांची। झामुमो युवा मोर्चा के रांची जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी गांडेय विधानसभा से विजयी विधायक कल्पना सोरेन को उपचुनाव में जीत की बधाई देने आवास पहुंचे। सभी कार्यकर्ताओंं ने विधायक को सरना पड़हा गमछा, फूल का पौधा और पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। साथ ही भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओंं ने कल्पना सोरेन के साथ रणनीति तैयार कर जीत को लेकर पूरे झारखंड में युवाओं को एकजुट करने के लिए विश्वास जताया। मौके पर बीरू तिर्की, सचिव सोनू मुंडा, उपाध्यक्ष आशुतोष वर्मा, विश्वजीत गोप, रिशु कुमार, फलाहारी महतो समेत अन्य मौजूद थे।