रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज चौक के पास से अपहृत कारोबारी अमित गुप्ता को रांची पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। सोमवार को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज चौक के पास रविवार की देर रात प्लाई कारोबारी अमित गुप्ता को अपराधियों ने अगवा कर लिया था।
अपराधी अमित गुप्ता को जबरन अपनी कार में बैठा रहे थे, इसी दौरान एक स्थानीय व्यक्ति ने कंट्रोल रूम में डायल 100 पर फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी रिंग रोड की तरफ भाग निकले थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत रांची एससपी के जरिये पूरे शहर में वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया था। वहीं दूसरी तरफ कोतवाली डीएसपी, कोतवाली थानेदार सहित कई थानों की टीम अपहणकर्ताओं की तलाश में जुट गई थी।
घटना के चार घंटे के अंदर पुलिस ने बरामद किया है। इस घटना में संलिप्त सभी अपहरणकर्ताओं को भी पुलिस ने पकड़ा है। इस घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया वाहन को भी पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपितों में विशाल, काजल, राजीव सिंह और अमरनाथ पांडेय शामिल हैं।