-45 घंटे तक कन्याकुमारी में की साधना
-अंतिम दिन विवेकानंद के छुए पैर
आजाद सिपाही संवाददाता
कन्याकुमारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय ध्यान पूरा हो गया है। मोदी पिछले 45 घंटे से कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान कर रहे थे। वे तीन दिन ध्यान मंडपम में ही रहे। इस ध्यान मंडपम की खास बात यह है कि यह वही स्थान है, जहां स्वामी विवेकानंद ने देश भ्रमण के बाद तीन दिनों तक ध्यान किया था। यहीं उन्होंने विकसित भारत का सपना देखा था। ऐसी मान्यता है कि इस स्थान पर देवी पार्वती ने एक पैर पर खड़ा होकर साधना की थी। मोदी ने ध्यान से बाहर निकलने के बाद कहा कि मेरे जीवन का हर पल देश को समर्पित है।
मोदी दोपहर तीन बजे निकले बाहर:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की ध्यान साधना की। वह 30 मई की शाम को कन्याकुमारी पहुंचे थे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने ध्यान लगाया। उन्होंने विवेकानंद शिला के पास स्थित तमिल कवि तिरुवल्लुवर की 133 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन किये। उन्हें नमन किया। इसके बाद वह दोपहर 3 बजे विवेकानंद रॉक मेमोरियल से बाहर निकले।
‘फिर से ये संकल्प दोहराता हूं कि मेरे जीवन का हर पल देश को समर्पित है। यह साधना अविस्मरणीय क्षणों में से एक रही। इस दौरान अलौकिक और अद्भुत ऊर्जा का अनुभव किया।’- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री