रांची। बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एक ब्यूटी पार्लर में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने ब्यूटी पार्लर में गलत काम करने के आरोप में तीन युवतियों को हिरासत में लिया। तीनों को महिला थाना में रखा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले में अन्य इलाकों में भी छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ब्यूटी पार्लर में गलत काम हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। हालांकि कोई भी आपत्तिजनक हालत में नहीं पकड़ा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है। जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
स्पा सेंटर में कुछ दिन पहले पुलिस ने की थी छापेमारी
गौरतलब है कि इससे पहले बीते दो जून को लालपुर स्थित स्पा में पुलिस ने छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने आठ युवती और छह युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये थे। पुलिस ने इस मामले में जांच की तो पता चला कि स्पा संचालक के पास स्पा का लाइसेंस नहीं था। वह फर्जी तरीके से स्पा सेंटर संचालित कर रहा था।