हैदराबाद: एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने फिर विवादित बयान देकर देश का माहौल गर्मा दिया है। अकबरुद्दीन ने देश की विधायिका पर सवाल उठाते हुए कहा है कि देश में मुसलमानों के खिलाफ कानून संसद और विधानसभा में बनते हैं।
एक जनसभा में अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों की बर्बादी के कानून सड़कों और गली मोहल्लों में नहीं बनते, मुसलमानों की बर्बादी के कानून संसद और विधानसभाओं में बनते हैं। अगर मुसलमान चाहे और अगर मुसलमान उठ जाए, मुसलमान एक हो जाए तो अपनी जानकारी और अपने अनुभव से कह रहा हूं, हमें किसी के रहम और किसी के करम की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारा भाई खुद अपने भाइयों के वोट से खुद कम से कम 50 लोकसभा की सीटें जीत सकता है।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने गोरक्षा के नाम पर हो रही हत्याओं पर कहा-कहां गए वो सेक्युलर लोग..अखलाक को मारा गया, नोमान को मारा गया, जुनैद को मारा गया.टोपी पहनना गुनाह है क्या? मुसलमान होना गुनाह है क्या? ओ विश्व हिंदू परिषद वालों, आरएसएस वालों, नरेंद्र मोदी सुन लो ये मुल्क किसी एक का नहीं, ये जितना तेरा है, मुल्क मेरा भी है। अगर हिंदू तिलक लगाकर घूम सकता है तो मुसलमान भी टोपी पहन सकता है।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब चार बार से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने इस तरह से धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने का काम किया है। इससे पहले भी वो इसी तरह के विवादित बयान देते रहे हैं।