नई दिल्ली: रामनाथ कोविंद भारत के अगले राष्ट्रपति की कुर्सी पर 25 जुलाई को बैठने वाले हैं. उससे पहले उनके सेक्रेटरी को भी अप्वाइंट कर लिया गया है. साथ ही उनके प्रेस सेक्रेटरी का भी ऐलान हो गया है. जो दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय कोठारी को कोविंद का सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. जो पब्लिक एंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड के चेयरमैन हैं.

जबकि वरिष्ठ पत्रकार अशोक मलिक को प्रेस सेक्रेटरी बनाया गया है. जानकारी के अनुसार इन्हें यह जिम्मेदारी अप्वाइंमेंट्स कमेटी द्वारा दो साल के लिए दी गई है. जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाती है. बता दें कि हरियाणा कैडर के 1978 बैच के आईएएस अधिकारी रहे संजय कोठारी पिछले साल जून में रिटायर हुए थे.

एक आईएएस अफसर के तौर पर उनका अंतिम पद डीओपीटी के सेक्रेटरी का था. उन्होंने पब्लिक एंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड का चेयरमैन रिटायरमेंट के बाद नवम्बर में ज्वाइन किया. इसके अलावा होने वाले राष्ट्रपति कोविंद के प्रेस सेक्रेटरी अशोक मलिक ओआरआफ के नेबरहुड रीजनल स्टडीज इनिशिएटिव के चीफ हैं.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version