नई दिल्ली: बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सोनू निगम के बाद अब सिंगर और एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अजान को लेकर विवादित कमेंट किया है। कुछ महीने पहले सोनू निगम ने ट्वीट करके लिखा था कि उन्हें मस्जिद के लाउड स्पीकर से दिक्कत होती है।

अब सुचित्रा ने 23 जुलाई को पौने छह बजे के करीब ट्वीट किया कि मैं सुबह 4.45 पर घर पहुंचीं हूं और इस खास आवाज से मेरे कान फट रहे हैं। इससे ज्यादा बेवकूफी की बात तो कोई हो ही नहीं सकती कि दूसरों पर जबरदस्ती धार्मिकता थोपी जाए।

जब एक यूजर ने कहा कि सुबह ब्रह्म मुहूर्त के लिए सुबह उठना अच्छी बात है तो अभिनेत्री ने जवाब दिया, मैं ब्रह्म मुहूर्त पर अपने आप खुद उठ जाती हूं और प्रार्थना करती हूं और रियाज एवं योग करती हूं। मुझे अपने ईश्वर और अपने कर्तव्य के बारे में याद कराने के लिए लाउडस्पीकर की जरूरत नहीं है।

सुचित्रा के कमेंट पर सपा नेता अबू आजमी ने भी उन्हें बुरा-भला कहा। अबू आजमी ने कहा, ‘जो रात को दो बजे घर लौटती हैं, छोटे-छोटे कपड़े पहनती हैं और गैर मर्दों के साथ घूमती हैं वो अजान के बारे में कुछ ना कहें।’ इसके साथ ही उन्होंने सुचित्रा के लिए कहा कि वो शराब पीती हैं, खुद लाउड स्पीकर के गानों पर डांस करती हैं और अजान का विरोध कर रही हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही गायक सोनू निगम ने भी अजान को लेकर विवादित ट्वीट किया था। सोनू ने ट्वीट किया था, ‘मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन रोज सुबह मुझे अजान की आवाज से उठना पड़ता है।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version