विजय माल्या ने खेल मंत्रालय के दखल के बाद एफआईए में भारतीय मोटर स्पोटर्स संस्था के प्रतिनिधि पद से इस्तीफा दे दिया.

किंगफिशर एयरलाइंस के बकाया ऋृणों को लेकर भारत माल्या के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है. माल्या ने एफआईए की विश्व मोटर खेल परिषद की जून में हुई बैठक से पहले इस्तीफा दे दिया.

खेल मंत्रालय ने एफएमएससीआई को ये निर्देश दिया था. अब एफएमएससीआई दिसंबर में होने वाली एफआईए की बैठक में ही अपने नए प्रतिनिधि को नामित कर सकता है.

एफएमएससीआई के पूर्व अध्यक्ष विकी चंडोक ने माल्या का भारतीय पासपोर्ट रद्द किए जाने के बाद से एफआईए की सारी बैठकों में भाग लिया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version