ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) ने असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट (ग्रुप-ए) और स्टाफ नर्स ग्रेड-कक (ग्रुप-बी) के कुल 1154 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नियुक्तियां सीधी भर्ती के आधार पर की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन की पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें :
असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, कुल पद : 28 (अनारक्षित-15)
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये।
स्टाफ नर्स ग्रेड-II, कुल पद : 1126 (अनारक्षित-570)
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये।
योग्यता (उपरोक्त दोनों पद)
-नर्सिंग में चार वर्षीय बीएससी डिग्री हो। या
बीएससी पोस्ट सर्टिफिकेट प्राप्त हो। या
दो वर्षीय बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) कोर्स किया हो।
-इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो।
-इसके साथ ही 200 बिस्तर वाले अस्पताल/ हेल्थ केयर संस्थान में छह साल का कार्यानुभव हो।
वांछनीय : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से नर्सिंग में एमएससी डिग्री प्राप्त हो। साथ ही कंप्यूटर परकाम करने की जानकारी हो।
चयन प्रक्रिया
-योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा द्वारा होगा। यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओं में रहेंगे।
-लिखित परीक्षा के लिए तय कट-ऑफ प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
-अंतिम चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क
-अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के लिए 3000 रुपये।
-एससी/ एसटी और दिव्यांगों के लिए 1000 रुपये।
-इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
-भुगतान का विकल्प संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन के दौरान
प्राप्त होगा।
जरूरी सूचना
-पदों की संख्या घट या बढ़ सकती है।
-अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
-उम्मीदवारों दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बशर्तें उन्हें दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन करने के साथ आवेदन शुल्क का भुगतान भी अलग-अलग करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
-उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए एम्स ऋषिकेश की वेबसाइट (http://aiimsrishikesh.edu.in) लॉगइन करें।
-फिर होमपेज पर ‘जॉब्स’ पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया वेब पेज खुल जाएगा। यहां ‘एडवर्टाइजमेंट फॉर द पोस्ट्स ऑफ असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट एंड स्टाफ नर्स ग्रेड-ककऑन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बेसिस’ लिंक दिखाई देगा।
-इस लिंक के आगे ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन’ और ‘इंपोर्टेंट नोटिस’ लिंक दिखाई देंगे। ‘इंपोर्टेंट नोटिस’ लिंक पर क्लिक करने पर पद से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा निर्देश डाउनलोड हो जाएंगे। उन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ लें।
-अब वापस आकर ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन’ लिंक पर क्लिक करें। नया वेब पेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन फॉर न्यू यूजर ऑप्शन पर क्लिक करें।
– मांगी गई जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, ईमेल आदि दर्ज कर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
-इसके साथ ही ईमेल पर लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। अब इस लॉगइन और पासवर्ड को लेकर लॉगइन करें।
-स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म नजर आएगा। यहां छह भागों में अपना ब्योरा दर्ज करना होगा। सबसे पहले जिस विभाग और पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसे दर्ज करें।
-इसके बाद अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी जानकारियां जानकारियां दर्ज कर दें। ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक कर दें। सबसे अंत में आवेदन शुल्क को ऑनलाइन जमा कराएं। साथ ही अपनी फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें। फोटो और सिग्नेचर फाइल जेपीजी फॉर्मेट में होने चाहिए।
-फोटो का आयाम 200×300 पिक्सल और आकार 100 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए। वहीं सिग्नेचर फाइल का आयाम 140×60 पिक्सल और आकार 80 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए।
-फिर ‘पेज प्रीव्यू’ से फॉर्म में दर्ज जानकारियों की एक बार जांच कर लें। अंत में प्रिंट बटन पर क्लिक कर जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट प्राप्त कर लें।
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 31 जुलाई 2017 (रात 11:59 बजे तक)
अधिक जानकारी यहां
फोन : 0135-61306211
ई-मेल : aiimsrishikeshhelpdesk@gmail.com