नई दिल्ली:  कांग्रेस ने सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार पर गोरक्षकों को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने कहा कि लोगों के बीच भय का माहौल बन गया है। भीड़ द्वारा हत्या की घटना पर चर्चा में भाग लेते हुए लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खगड़े ने कहा, सरकार अप्रत्यक्ष तौर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गोभक्तों (गोरक्षकों) के समूहों को प्रोत्साहित कर रही है।

उन्होंने सरकार से हिंदुस्तान को ‘लिंचिस्तान’ में तब्दील नहीं करने का आग्रह किया।

खड़गे ने कहा, हिंदुस्तान में ‘लिचिंस्तान’ मत बनाइए।

उन्होंने कहा कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की जा रही हत्या की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है।

झारखंड व मध्य प्रदेश में भाजपा सरकारों की निंदा करते हुए कांग्रेस ने कहा, झारखंड व मध्य प्रदेश भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने का केंद्र बन चुके हैं।

खड़गे ने गोमांस ले जाने के संदेह में तथा मवेशियों को ले जाते समय गोरक्षकों द्वारा लोगों की पीट-पीटकरकी जा रही हत्या की बढ़ती घटनाओं का जिक्र किया।

खड़गे ने कहा कि अल्पसंख्यक, दलित व महिलाओं को मोदी सरकार में निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में आने और भीड़ द्वारा हत्या किए जाने पर सरकार का रुख स्पष्ट करने की मांग की।

खड़गे को रोकते हुए भाजपा के निशिकांत दूबे ने कहा कि वह जिन मामलों का जिक्र कर रहे हैं, वह न्यायालय के अधीन है, तो ऐसे में वह इन पर चर्चा क्यों कर रहे हैं।

दूबे का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता ने सरकार से पूछा कि उसने गोरक्षकों के खिलाफ कितने मामले दर्ज किए हैं और कितने लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा, आप एक तरफ इन लोगों को अपना मानने से इनकार करते हैं, लेकिन इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा कि इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सरकार पर हमला करते हुए खड़गे ने कहा, ये सभी अपराध हो रहे हैं, क्योंकि आप अपनी विचारधारा व अपने दर्शन लोगों पर थोपने का प्रयास कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version